रिपोर्टर – देवेन्द्र रात्रे
झोला छाप डॉक्टर के हौसले बुलंद पोता के कमला सेवा सदन के नाम प संचालित हॉस्पिटल एवम् पैथोलेब
मालखरौदा बीएमओ से शिकायत के 15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्यवाही जिला कलेक्टर से जल्द शिकायत
सक्ती। मालखरौदा के पोता में बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहे हैं पैथोलब डॉ. पी एल यादव बीएएमएस से प्रशिक्षण प्राप्त है जो की आयुष से रजिस्टर्ड है जिसमें कई प्रकार के आयुर्वेदिक इलाज किया जाता है जैसे योगा, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज किया जाना होता है लेकिन मोटी रकम के कमाई के लिए एलोपैथिक के के द्वारा इलाज किया जा रहा है जो ईलाज के लिए जा रहे है उनके जान के साथ उनके स्वास्थ्य पर खिलवाड़ किया जा रहा है
बिना एलोपैथीक प्रेक्टिस के कैसे ईलाज किया जा रहा है यह है जाँच का विषय सरकार को ऐसे सभी प्राइवेट हॉस्पिटल की निगरानी करना चाहिए
यदि दोषी पाए जाये तो कार्यवाही किया जाना चाहिए लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी जांच नही हुई है आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है ऐसे फर्जी हॉस्पिटल को यह सोचने का विषय बना हुआ है
यह मामला केवल पोता की नहीं बल्की बहुत से गांव मे ऐसा ही होता है झोला छाप डॉक्टर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खेल रहे है और फर्जी डॉक्टर फल फूल रहे है पोता मे एक ही नहीं बल्की हर सौ मीटर के बाद क्लिनिक खुला हुआ मिलेगा जो ग्रामीणों का ईलाज करते मिल जायेगे