कोटेतरा के नवधा रामायण में जुट रही भक्तों की भीड़

जैजैपुर। कोटेतरा में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य ने कथा में बताया हनुमान जी द्वारा अक्षय कुमार के वध के बाद इंद्रजीत मेघनाथ के साथ घमासान युद्घ हुआ। मेघनाथ द्वारा ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करने पर हनुमान जी ने सोचा कि अगर ब्रह्मास्त्र का आदर नहीं करूंगा,तो संसार में ब्रह्मा जी का अपमान हो जाएगा।
इसलिए वे ब्रह्मास्त्र में बंध गए और राजा रावण के दरबार में लाए गए। दरबार में रावण ने हनुमान जी पूछा कि तुम कौन हो, तब हनुमान जी ने रावण से कहा कि वे भगवान राम के दूत है। वे माता सीता की खोज में आए हैं, जिसे तुम छल से हरण करके लाए हो।अखण्ड नवधा रामायण सेवा समिति के पदाधिकारी रघुवीर यादव,फागुलाल यादव, सीताराम साहू,महात्मा साहू,सम्मेलाल साहू,महादेव गोड़, छवरा यादव, कन्हैया सिदार,नूतन साहू,हेतराम साहू,कुमार साहू,जयसिंह सिदार, प्यारेलाल श्रीवास,अनवर सिंह, कुमारसिंह सिदार,मनोज बाबा साहू,विजयसिंह राज,लक्ष्मण साहू,महिपाल सिंह,रमेश सिदार, टीकाराम गोपालन,गाँधी लाल साहू, हीरालाल यादव,देवचरण साहू समेत समिति के पदाधिकारी नवधा रामायण के व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है। और अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में प्रथम 15001देवानन्द यादव,दूसरा 11001 सुभाष साहू,तीसरा 7001रामसिंह सिदार,चौथा 5001 गेंदसिंह मरावी,घनश्याम मरावी, पाँचवा 4001 कुमार सिदार,रमेश सिदार छठवां 3001मोतिन बाई रामनारायण कर्ष सातवां 2001राजा महिपाल सिंह आठवाँ 1501 रुद्रचरण श्रीवास,नौवाँ 1001 लक्ष्मण साहू दसवां 999 रामलाल साहू बेस्ट टीकाकार को 701रु. बाबूलाल राज,बेस्ट तबलावादक प्रथम को 701 रु थलेश्वर यादव एवं दूसरा 501 रु टुकेश कुमार साहू प्रत्येक दिन रंगोली प्रथम 301 शंकरलाल साहू पंच एवं दूसरा 201 रेशमलाल साहू द्वारा ईनाम दिया जावेगा।नवधा रामायण में कथा श्रवण करने श्रद्घालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back