जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के शिक्षा स्थायी समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को संपन्न हुई । बैठक में शिक्षा समिति के सभापति और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और विभिन्न विषयों पर संकल्प पारित किये गये I जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में क्रमवार विषय से सम्बंधित एजेंडों को रखा गया जिसमे उपस्थित सभी अधिकारीयों ने जानकारी प्रदान की और उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया I बैठक में प्रमुख रूप से लिए गए निर्णयों में जितने शिक्षक अटैच है उन्हें उनके मूल शाला में वापस भेजा जायेगा I निलंबित शिक्षको को बहाल कर विभागीय जांच गठित की जायेगी I जो शिक्षक लम्बी छुट्टी लेकर घर में आराम फरमा रहे है उन्हें नोटिस देकर बर्खास्त किया जायेगा I जिन स्कूलों में पेय जल की परेशानी है उन्हें नल-जल योजना से जोड़ने हेतू राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा I मध्यान भोजन लकड़ी से बंद करके गैस से ही बनाना अनिवार्य किया जायेगा। जिले में संचालित 10 पी.एम. श्री स्कुल और 15 आत्मानंद स्कुलो में बायोमेट्रिक्स से उपस्थिति इसी शिक्षा सत्र से लागू किया जायेगा I स्कूलों के क्लास रूम में शिक्षको के लिये कुर्सी नहीं रखी जायेगी, अध्यापन कार्य पुरे कालखंड खड़े होकर ही कराना होगा I

शालाओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रैंकिंग के सिस्टम से जोड़ा जायेगा I नये सत्र के प्रारंभ के पूर्व शिक्षको के लिये कार्यशाला आयोजित की जायेगी I पी.टी.एम और मंथली टेस्ट को अनिवार्य रूप से हर स्कूलों में लिया जाना है I शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने हेतु ऐसे बहुत सारे निर्णय शिक्षा स्थायी समिति की बैठक में लिये गए है I DEO भारद्वाज द्वारा समस्त विद्यालयों का एक एक कर सम्पूर्ण जानकारी रखी गई I समस्त विद्यालयों के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे शाला भवन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शिक्षक व्यवस्था, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, आगामी शिक्षा सत्र हेतु चर्चा, नवोदय/ एकलव्य/ सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल व प्रतियोगी परीक्षा आदि पर जानकारी प्रदान की गई ।

जयपुरिया ने कहा वे आने वाले समय में स्कूलों का औचक निरीक्षण भी करेंगे और जहाँ भी कमिया होंगी उसे दूर किया जायेगा Iबैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गगन जयपुरिया का स्वागत किया गया I शिक्षा समिति की सदस्य श्रीमती संतोषी रात्रे का स्वागत अकलतरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रत्नमाला सिंह के द्वारा किया गया I

बैठक में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, DMC राजकुमार तिवारी, पामगढ़ BEO मोहन कौशिक , अकलतरा BEO रत्नमाला सिंह , बलौदा BEO एस.आर. खांडे , नवागढ़ BEO विजय लहरे , DPO विजया राठौर एवं विभाग के अन्य अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे I