जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- हंडे निकालने की लालच में तीन संदिग्धों को ग्रामीणों ने पकड़ा हैं,वहीं अन्य लोग फरार है। घटना बीती रात करीब 10 बजे कि बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र ग्राम बसंतपुर में बीती सोमवार कि रात्रि लगभग 10 बजे कुछ ग्रामीण नदी की तरफ घूमने गए थे,तभी उन्हें नदी किनारे 9-10 संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए, ग्रामिणो ने उनके पास जाकर पूछताछ करने की कोशिश की, तभी सभी संदिग्ध इधर-उधर भागने लगे, तब ग्रामीणो ने दौड़ाकर तीन लोगों को पकड़ लिया,बाकी उनके अन्य साथी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले,भागे गये संदिग्धों में दो महिलाएं भी शामिल थी।
हंडे की लालच में तंत्र-मंत्र,ग्रामीण कि सजकता से पकड़ाये
वही ग्रामीणों ने लोगों से तंत्र-मंत्र से संबंधित सामग्री भी बरामद कि हैं, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि संदिग्ध में अर्जुन सतनामी ग्राम किकिरदा निवासी एवं उनके अन्य दो साथियों को पकड़कर बिर्रा पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने थाना बिर्रा में आवेदन देकर पकड़े गए संदिग्धो से उनके साथियों का पता लगाकर उचित कार्यवाही की मांग की है।