
सक्ति:- सक्ति जिले में 18/01/2025 को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 168 करोड़ रुपये विभिन्न निर्माण कार्य एवं लोकार्पण का कार्यक्रम सक्ति जिले के कलेक्टर कार्यालय जेठा सक्ति में आयोजन किया गया था जहाँ नेता,अधिकारी कर्मचारी के लिए बकायदा बोटल वाला पानी की व्यवस्था की गई थी तो वहीं आम जनताओं के लिए पीने के लिए पानी पाउच की व्यवस्था की गई थी जिस पानी पाउच में न बैच नम्बर लिखा था और उत्पादन तिथि एवं समाप्ति तिथि लिखा था ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेता एवं अधिकारी कर्मचारी आम जनता को क्या समझते हैं ? आम जनता के टेक्स के पैसे की किस कदर बर्बादी होता है इसकी बानगी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देखने को मिला एक तरफ भाजपा सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे लेकिन सक्ति जिले में हर विभाग में शिकायतों का अंबार है जिसमें शिकायत सही पाए जाने के बाद भी कार्रवाई शून्य है। सक्ति जिले में पहले महिला कलेक्टर राशि नूपुर पन्ना थी उनके कार्यकाल में भी केवल औपचारिकता की कार्रवाई देखने को मिला तो उसके बाद वर्तमान कलेक्टर अमृत विकास टोपनो सक्ति जिले के कलेक्टर हैं लेकिन उनके द्वारा भी केवल औपचारिकता ही पूरी की जा रही है और कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। बिना बैच नम्बर, उत्पादन तिथि एवं एक्सपायरी डेट के खुलेआम पानी पाउच बिक रहा है और खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम जनताओं के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ करने में कोई कसर नही छोड़ हैं।सक्ति जिला प्रशासन भाजपा सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नही छोड़ रही है।अब देखना होगा कि मामला मीडिया में आने के बाद भाजपा सरकार जिला प्रशासन के अड़ियल रवैये पर अंकुश लगा पाती है या फिर सक्ति जिला प्रशासन के आगे नतमस्तक होती है?
पीके एक्वा पानी पाउच कम्पनी कस्टमर केयर
बैच नम्बर,उत्पादन तिथि एवं एक्सपायरी डेट लिखा रहता है जो सिम्पल आंखों से दिखाई नही देता है मैं अभी आउट ऑफ स्टेट हूँ रायपुर पहुंचने के बाद आपको जानकारी भेज दूंगा।