सारंगढ़ में हवलदार एवं आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

सारंगढ़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सरसीवां थाना अंतर्गत प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला- सारंगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत किया आया था कि उसके और उसके पिता के मध्य कुछ विवाद हुआ था जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाना सरसींवा जिला- सारंगढ़ में किया था। शिकायत को निपटारे के लिए सरसीवां थाना में पदस्थ हवलदार सुमत उहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर द्वारा 18,000 रूपये की मांग की किया गया था जिसमें से 1500 रू. पेटीएम एवं 5000 रूपये नगद तत्काल उससे ले लिया गया था और बचे हुये रकम की मांग बार-बार उससे किया जा रहा था। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था परेशान होकर उन दोनों को रंगे हाथों पकड़वाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत कर दिनांक 24.01.2025 एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम 10 हजार रूपये लेते हुये आरोपीगण सुमत डहरिया एवं कमल किशोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back