सक्ती। सक्ती जिले के जैजैपुर विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदिडीह अभिलाषा इग्लिश मिडिया स्कूल मे बहुत ही जोरदार तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें आनंद मेला 25/01/2025 को और 26/01/25 को गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें वार्षिक उत्सव आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में श्री मति लाकेश्वरी देवा लहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष मलखारौदा उपस्थित रहे और श्रीमति चन्द्रिका उराव (सरपंच हरदिडीह ) दिनेश चंद्रा (सरपंच प्रतिनिधि हरदिडीह ),, श्री लोचन चंद्रा ( संकुल समन्व रीवाडीह ) खगेश कुमार भारद्वाज ( खेल शिक्षक कुटराबोड़ )पुनिराम चंद्रा (सरपंच रीवाडीह ),, अरुण रात्रे, उदय राम भारद्वाज, पुनि राम खुटे, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक उपस्थित रहे और अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के चलचित्र पर पूजा अर्चना करके मुख्य अथितियों द्वारा रिबन कटिंग करके आनंद मेला का शुभारम्भ किया गया और जिस मे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की खाने के लिए व्यंजन बनाए गए और 26/01/2025 को गणतंत्र दिवस के पवान पर्व पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। आनंद मेला में विजेता निम्न है प्रथम विनीता भारद्वाज, प्रफुल भारद्वाज, द्वितीय में सुर्य प्रकाश जाटवर, प्रतिक सिदार, रणवीर सिदार, एवं तृतीय स्थान मे शालनी जाटवर, भूमिका जाटवर, अंशी महंत ने प्राप्त किये है। वार्षिक उत्सव डांस मे प्रथम स्थान में अविल नेताम, टेकचंद, नक्षत्र पटेल, प्राची रात्रे, kg 1 से द्वितीय स्थान मे अहाना भारद्वाज, अंशिका, नातिस रात्रे, मानव कुर्रे, लक्ष्य पटेल, वलॉस 1fst ने प्राप्त किये और अभिलाषा इग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा बेस्ट अवार्ड में प्रथम स्थान मे श्री भोला राम यादव, रोशन चौहान सर ने प्राप्त किये एवं पुरे वर्ष भर छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ उनके शरवांगीन विकास के लिए अपना योगदान देने वाले प्रधान पाठक जीतेंन कुर्रे सर एवं कौशिल्या सिदार मैम को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया डारेक्टर रीना लहरे डारेक्ट नरेंद्र साहू सर ने मेडल देकर सभी बच्चों का आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हुये सभी अतिथियों और ग्राम के गणमान्य नागरिकों का आभार जताते हुए दो दिवशीय वार्षिक उत्साव का समापन किया गया।

डायरेक्टर अभिलाषा इंग्लिश मिडियम स्कूल