जांजगीर-चांपा :- करही में खुलेआम अवैध कच्ची शराब कि बिक्री हो रही है वही बिर्रा पुलिस मौन साधे बैठी है जिससे अवैध शराब बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद है।गौरतलब हो कि बिर्रा थाना क्षेत्र के करही में बकायदा ठेला खोलकर जगह-जगह अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है,ऐसा नहीं है है कि पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग,बिर्रा पुलिस को न हो,समय-समय में इसकी जानकारी आबकारी विभाग,बिर्रा पुलिस को दी जाती है लेकिन उनके द्वारा कार्यवाही नहीं कि जाती।
चखना सेटर के आड़ में महिला करती है अवैध शराब कि बिक्री,बिर्रा पुलिस का सरंक्षण
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करही के पुलिया के पास चखना सेंटर के आड़ में एक महिला लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब कि खुलेआम बिक्री कर रहीं हैं,लेकिन बिर्रा पुलिस,आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं कि जाती,वही महिला अपनी दबंगाई दिखाते हुए पुलिस को अपने जेब में रखने कि बात तक कहती है।बहरहाल THE LAL10 कि टीम ने अवैध शराब बिक्री पर मुहिम छेड़ी है, देखना होगा कि पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कब कार्यवाही करती है।