दिल्ली में सामने आया रिश्तों के नाम पर धोखे का चौंकाने वाला मामला, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

नई दिल्ली।
यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं — एक युवक, उसका प्यार, शादी, फिर 9 लाख रुपये की प्लास्टिक सर्जरी, और फिर… तलाक की नौबत! राजधानी दिल्ली में सामने आए इस मामले ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है।

रोहित (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी की और कुछ समय बाद अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी (राइनोप्लास्टी) के लिए उससे 9 लाख रुपये ले लिए। जब उसकी शक्ल पूरी तरह बदल गई और वह और भी आकर्षक दिखने लगी — उसी पति को बोझ समझ कर छोड़ दिया।


पति की पीड़ा: ‘मैंने सब कुछ लुटा दिया उसके लिए, पर उसने मुझे ही छोड़ दिया’

“मैंने सेविंग्स तक खत्म कर दिए, लोन लिया, बस इसलिए कि वो खुश रह सके। आज जब वह नई शक्ल से खुश है, तो मैं उसकी ज़िंदगी से बेगाना हो गया हूं,” कहते हैं रोहित।


पत्नी का पक्ष: ‘मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित थी, अब आज़ादी चाहती हूं’

पत्नी का दावा है कि वह पति के साथ मानसिक रूप से सुरक्षित महसूस नहीं करती थी, इसलिए वह अब खुद के लिए जीना चाहती है। हालांकि उसने ये स्वीकार किया कि सर्जरी का पूरा खर्च उसके पति ने ही उठाया।


अब कोर्ट में भिड़ंत, दोनों ओर से गंभीर आरोप

मामला अब अदालत में है। पति ने पत्नी पर धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। वहीं, पत्नी ने भी पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।


भारत में बढ़ती कॉस्मेटिक सर्जरी: क्या रिश्तों से ऊपर हो गई है खूबसूरती?

भारत में राइनोप्लास्टी, लिप फिलर, बोटॉक्स जैसे कॉस्मेटिक सर्जरी के ट्रेंड्स तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इस मामले ने समाज के सामने ये बड़ा सवाल रख दिया है — क्या रिश्तों में अब भावनाओं से ज्यादा अहम हो गया है चेहरा?


सोशल मीडिया पर खलबली: ‘नई शक्ल, नई सोच या नया धोखा?’

नेटिज़न्स इस घटना पर दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग महिला के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे ‘भावनात्मक धोखा’ और ‘रिश्तों का व्यापार’ करार दे रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back