
सक्ति जिला के गांव के रहने वाले विजय कुमार खूंटे को राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष के रुप में पदोन्नति हुआ
इसके पहले वह सक्ति जिला के प्रभारी पद पर काम करते रहे और क्षेत्र में काई सामाजिक कार्य किए मानव अधिकार को लेकर लोगो को जागरूक करते रहे अपराध एवम् भ्रष्टचार को लेकर कई कार्यवाही भी कराए ब्यूरो के कार्यकर्ताओ और लोगो के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे लेकिन विजय कुमार खूंटे जी बताते है की बाबा भीमराव अम्बेडकर उनके आदर्श रहे और जिस क्षेत्र में काम करते है उसके लिए वह दो लोगों को अपना प्रेरणा श्रोत मानते है एक परम मित्र घासी भारद्वाज जी दूसरा श्रीमान मोहित गुप्ता जी इस दोनों का मार्गदर्शन, पदप्रदर्शन, नेतृत्व उन्हें इस काबिल बनाया की छत्तीसगढ़ भर के सभी जिलों में पहुंच कर कार्य करें पीड़ितों की कर संभव मदद करें छत्तीसगढ़ के ब्यूरो के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों में खुशी की लहर छाया हुआ हैं।।
