सक्ती। जैजैपुर विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भातमहुल जिसमे इफको एमसी की किसान सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक किसान(ओमप्रकाश राव) की धर्म पत्नी श्रीमती जानकी बाई राव को 1 लाख रुपए की राशि का चेक दिया गया इस कार्यक्रम में एफपीओ डायरेक्ट श्री देवनारायण चंद्र ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रारंभ किया और भानु चंद्र ने ड्रोन के बारे में किसानों को बताया और समझाया, तथा इफको एमसी से टी एम ई अंकुर शर्मा जी ने इफको एमसी की उत्पत्ति और दवाई का उपयोग कैसे करना है उसके बारे में जानकरी दी साथ ही एम डी ए राजकुमार ने कार्यक्रम के लास्ट में किसानों का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों की उपस्थिति रही और किसानों ने इफको-एमसी के उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं नि:शुल्क किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से समझा ।
