
नवीन जिला सक्ति के मालखरौदा तहसील अंतर्गत आमनदुला के कृषि उपज मण्डी समिति खरीदी केन्द्र लिमगांव की है, जहां पर खरीदी केन्द्र प्रांगण में धान रखने के लिए चबूतरा और किसान कुटीर निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे भारी गुणवक्ता विहीन निर्माण कार्य हो रहा है निर्माण स्थल पर बिना सूचना बोर्ड के कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को छुपाते हुए इंजीनियर और ठेकेदार के मिली भगत गुदवत्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ मे सरकार बदल गया लेकिन अधिकारियो में कार्य करने में सुधार नहीं आया है। कोई अधिकारी कर्मचारियों का कार्य स्थल पर आना जाना नही है जिससे कार्य लीपापोती ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। अब देखते हैं खबर प्रकाशन के बाद अधिकारीयों द्वारा ध्यान देते हैं या बैठे बैठे कुर्षिया तोड़ते हैं।
