
कम फीस पर बच्चों को मिल रहा है कम्प्यूटर शिक्षा
हसौद। सक्ती जिले के हसौद में शासकीय नवीन कॉलेज के पास में कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में संचालित उत्कृष्ट संस्था अर्थ कम्प्यूटर कॉलेज हसौद, इस संस्था के द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों को कम फीस मे अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है यहाँ संस्थांतर्गत कोर्स में DCA, PGDCA, TALLY, MULTIMEDIA, PROGRAMMING, HARDWARE जैसी अन्य कोर्स कराया जाता है। अर्थ कम्प्यूटर कॉलेज हसौद का कार्य को बच्चे सराहना कर रहे है जो कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट कार्य कर बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा से अवगत करा बच्चो को नई दिशा दिखा रहे है इसके संचालक दुर्गेश भारद्वाज ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से हसौद मे कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चल रहा है और बच्चे भी इसका लाभ ले रहे हैं।