सक्ती। सक्ती जिले से नगरपालिका सक्ति वार्ड नं 18 से
रजनी निराला दावेदारी कर रही है अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नेता प्रतिपक्ष डा.चरण दास महंत जी से मिलकर कांग्रेस से टिकट की मांग किए है और अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए प्रत्यासी के समर्थन में वार्ड नंबर 18 से लाला नोनीबाई, ज्योति, नेहा, शांति बाई , निर्मला, प्रीति, प्रमिला अंजली, लोचन, लालू, गोविंदा, प्रतिका, गोविंदा निराला सैकड़ों समर्थक समर्थन किए। रजनी निराला एक एक्टर हैं बहुत सी फिल्म कर चुकी है अब वार्ड के लोग उनको पार्षद के रूप में देखना चाह रहे हैं रजनी निराला एक मिलनसार और कुशल नेतृत्व वाली लडकी हैं और रजनी का कहना है कांग्रेस पार्षद के रूप में काम करना और कांग्रेस पार्टी के विचार धारा में चलना अपने वार्ड के लोगों की समस्या का हल करना वार्ड का विकाश करना लक्ष्य बनाकर चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back