पंचायत चुनाव आरक्षण आने के बाद प्रत्याशी हो गए है सक्रिय सक्ति जिला पंचायत सदस्या क्षेत्र क्रमांक 1 से प्रत्यासी गजाधर निखिल चंद्रा कर रहे गांव गांव जाकर कर रहे जनसंपर्क जिला पंचायत सक्ति में चुनाव आयोग के सीट प्रकाशन होते ही चनावी सरगर्मी तेज होने लगी है वही जिला छेत्र क्रमांक 1 से चुनाव लड़नें की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। प्रत्यासी पूर्व में समाज की विभिन्न क्रांतिकारी, शिक्षा के विभिन्न संगठनों मे नेतृत्व दे चुके है वर्तमान में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के प्रदेश स्तर में है जो कि भगत सिंह परपोते यादवेंद्र सिंधु का देश भक्ति संगठन है।
पिछले कुछ सालों से लोगों से जुड़ कर उनके समस्याओं के लिए आवाज उठा कर मदद करने का कार्य किए।
