गरियाबंद में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति और जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की 45वीं बैठक हुई। इस बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों को हितग्राहीमूलक बैंकिंग ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर ने जिले के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि शासकीय विभागों द्वारा प्रेषित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर पहले स्वीकृत किया जाए। उन्होंने हितग्राहीमूलक आवेदनों को शाखा स्तर पर लंबित नहीं रखने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, यदि किसी प्रकरण का निराकरण समय-सीमा पर नहीं हो रहा है, तो उसकी जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारी को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर द्वारा जिन बैंक शाखाओं का ऋण अनुपात कम है, उन्हें ऋण अनुपात निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, एमएसएमई ऋण वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, केसीसी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने अंत्यावसायी स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, बैंक लिंकेंज की उपलब्धि सहित अन्य योजनाओं के जिले में प्रगति की समीक्षा की और हितग्राहियों को लाभान्वित करने के आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे अपने कामकाज का सही विश्लेषण करने के लिए सही आंकड़े प्रस्तुत करें। इसके अलावा, उन्होंने शासकीय प्रायोजित योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की, जिनमें जिला अंत्योदय स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला व्यापार एवं उद्योग, और मत्स्य पालन से संबंधित बैंक को प्रेषित प्रकरण शामिल थे। कलेक्टर ने बैंकर्स को इन प्रकरणों पर ऋण स्वीकृत करने के लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जी.आर. मरकाम, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री पंकज सोनटके, एसबीआई रायपुर के एलडीओ श्री सदानंद बास्के, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मोहम्मद मोफिज, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग श्री डीबी ध्रुव, सहायक संचालक मत्स्य श्री ए.के. वशिष्ट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी सुश्री रश्मि गुप्ता, डीपीएम एनआरएलएम, प्रतिनिधि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, आदिवासी स्वरोजगार एवं अंत्योदय स्वरोजगार विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back