
गरियाबंद -जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए कई मांगें रखीं। इनमें अमलीपदर क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त 108 एंबुलेंस, देवभोग में ब्लड बैंक यूनिट के लिए लेब टेक्नीशियन, नगर पंचायत देवभोग में अर्बन पीएससी यूनिट स्थापना, एक्सरे टेक्नीशियन और सुपेबेडा में एम्बुलेंस सेवा के लिए नियमित भुगतान शामिल हैं ।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और सुपेबेडा में संचालित एम्बुलेंस सेवा को सुचारू रखने के लिए संचालक को नियमित भुगतान की मांग रखी। मंत्री जायसवाल ने इस मांग को गंभीरता से लिया और तत्काल निराकरण के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिए।
गौरी शंकर कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़ी बातों को सुनने और निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि समस्याओं का जल्द निराकरण होगा।