जांजगीर-चांपा :- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अवैध कच्ची महुआ शराब,सहित नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई कि बात कही थी,लेकिन इसपर उनके विभाग के पुलिस महकम अमल नहीं कर रह है,वहीं बिर्रा-बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के गली-गली में अवैध कच्ची महुआ शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है।

गौरतलब हो कि सदन में अवैध शराब-बिक्री का मुद्दा गुंजा था,जिसपर विपक्ष ने सरकार को घेरा था,वही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अवैध शराब सहित नशीली वस्तुओं के बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने सहित संरक्षण देने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई कि बात कही थी,लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।बिर्रा-बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के गली-गली में में अवैध कच्ची महुआ शराब-बिक्री कि पुलिस के संरक्षण में कि जा रही है,वही इनपर अब तक कार्यवाही नहीं हो रही है।

अवैध शराब-बिक्री कर लाखों कि संपत्ति,जी रहे लग्जरी लाईफ

वही बिर्रा-बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के करनौद,सबरिया डेरा गोविन्दा,तालदेवरी, सिलादेही,किकिरदा,करही में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने वालें लाखों कि संपत्ति अर्जित कर लिये हैं कोई लाखों का घर बना रहा है तो कोई आईफोन,कार लेकर लग्जरी लाईफ जी रहे हैं,वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने वाले खुलेआम शराब बिक्री करने के एवज में मोटी रकम हर महीने ऊपर चंदा के रुप में देते हैं,जिससे संरक्षण देने वाले भी करोड़ों कि संपत्ति अर्जित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back