
हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर श्री रामचन्द्र जी एवं भारत माता की महाआरती में शामिल हों तिथि: 30 मार्च 2025दिन:रविवार समय सायं 06.30 बजे से स्थान: हृदय स्थल, तिरंगा चौक, गरियाबंद श्री रामराज युवा संगठन गरियाबंद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान श्री राम जी के चित्र पर आरती समूह में किया जाएगा। यह एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जिसमें आप नगर वासी लोग एकत्रित होकर भगवान श्री राम जी और भारत माता की पूजा करेंगे और आरती में भाग लेंगे।
आपकी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया जाएगा! यह आयोजन हमारे संस्कृति और धर्म को मजबूत करने में मदद करेगा। आइए हम एक साथ मिलकर इस पावन अवसर को मनाएं और भगवान श्री राम जी की कृपा प्राप्त करें।