
श्री रामराज युवा संगठन ने जल मंदिर प्याऊ घर का शुभारंभ किया है, जो चैत्र नवरात्र और हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। यह जल मंदिर प्याऊ घर मां शीतला मंदिर गरियाबंद के समीप स्थित है, जो सभी श्रद्धालुओं और आमजनों के लिए खुला है।श्री रामराज युवा संगठन के अध्यक्ष श्री प्रकाश सोनी ने कहा कि यह जल मंदिर प्याऊ घर गरियाबंद के प्राचीनतम मंदिर मां शीतला मंदिर के समीप स्थित है, जो प्राकृतिक वातावरण और ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का एकमात्र उद्देश्य सेवा ही परमो धर्म है, जो हमें हमारे समाज को कृतार्थ करता है और प्रेरणा देता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। यह आयोजन सामाजिक सेवा और धार्मिक भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

में दो जगहों पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। पहले जल मंदिर का शुभारंभ तहसील कार्यालय के बाहर किया गया, जो तहसील कार्य के लिए आने वाले आमजनों के लिए बनाया गया है। इस जल मंदिर का शुभारंभ नोटरीकर्ता और स्टाम्प वेंडरों के करकमलों से किया गया, जिसमें राम राज युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

दूसरे जल मंदिर का शुभारंभ नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में किया गया। इस जल मंदिर का शुभारंभ नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्माननीय रिखीराम यादव जी ने दीप जलाकर पूजा अर्चना करके किया। इस अवसर पर नगर के व्यापारी एवं श्री रामराज युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं सदस्य भानुप्रकाश सिंह राजपूत, आकाश तिवारी, रोमेश सिन्हा, खीरसिंह यादव, नवीन सिन्हा, गजानन नागेश,आयुष सोनी, जालेश सेन, प्रवीण सिन्हा उपस्थित