राजू साहू

सक्ति – मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े परमुड़ा में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुशासन तिहार की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेशभर के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ने और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु मंच प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। सुशासन दिवस के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी शिकायतें एवं मांगें दर्ज करने का अवसर दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, शौचालय निर्माण, भूमिहीनता जैसे मुद्दों पर हितग्राहियों द्वारा आवेदन जमा किए गए।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़े परमुड़ा के सरपंच, उप सरपंच, नोडल अधिकारी दिलीप भारद्वाज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फुलबाई और हमेबाई, सहायिका गीता चौहान, आवास मित्र संजय रत्नाकर और समस्त पंचगणों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हितग्राहियों से आवेदन फॉर्म एकत्र किए गए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे।

ग्रामवासियों ने शासन द्वारा उठाए गए इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जन-हितैषी कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back