संवाददाता – अवधेश टंडन
ग्राम पंचायत नव निर्वाचित सरपंच के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन एवं अवैध उगाही जोरो पर..
सक्ती/हसौद। नवीन जिला सक्ती के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डोटमा और बरेकेलकला के नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचो के द्वारा ग्राम डोटमा से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिससे राजस्व को लाखों का हानि हो रही है, ग्राम डोटम में रेत उत्खनन का गोरख धंधा जोरो पर है आपको बता दे कि मंदिर निर्माण का हवाला दे कर मोटी रकम बटोर रहे है ग्राम पंचायत के मिलीभगत से लोडिंग करने आए ट्रैक्टर वाले से 300 सौ रुपए का अवैध बिना रियल्टी के उगाही किया जा रहा है पीएम आवास निर्माण के लिए आम लोगों रेत खरीदने में मोटी रकम चुकाना पड़ रहा है जब की सरकार के गाइड लाइन के अनुसार पीएम आवास निर्माण के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है लेकिन पंचायत के गुंडागर्दी का खामयाजा आम लोगों को चुकाना पड़ रहा है, पंचायत के विकास कार्य शुरू होने से पहले पंचायत के सरपंच के द्वारा इस प्रकार भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है तो आप समझ सकते है कि इन पर कार्यवाही कर रोक नहीं लगाएंगे तो आगे क्या रवैया हो सकता है अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद शासन प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करते है।