52 शक्तिपीठों में से एक चंद्रपुर में विराजित है मां चंद्रहासिनी,पूरी होती है हर भक्तों कि मनोकामना
सक्ती@hemant-jaiswal :- सक्ति जिले में मौजूद है मां चंद्रहासिनी और मां नाथलदाई का मंदिर. ऐसी मान्यता है कि भक्त यहां जो भी मुरादे मांगते हैं वो पूरी जरूर होती है.सक्ती जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर और रायगढ़ से 30 किलोमीटर दूर चित्रोत्पला गंगा महानदी के तट पर बसे चंद्रपुर पहाड़ी पर विराजमान हैं मां चंद्रहासिनी