हसौद/अवधेश टंडन। विगत18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 में संपन्न 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के द्वितीय वर्षगांठ के रूप में दिनांक 10 अप्रैल 2025 को 80 घरों में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ संपन्न।
बताते चले की पिछले वर्ष 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ केप्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 135 घरों में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ था। द्वितीय वर्षगांठ पर 108 घरों के लक्ष्य को लेकर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा घर-घर में यज्ञ करने के लिए आग्रह किया गया । गायत्री परिवार के सदस्यों के इस आग्रह को ग्राम के सभी लोगों ने सराहा और सहर्ष यज्ञ के लिए तैयार हुए ।इस तरह द्वितीय वर्षगांठ पर 80 घरों में यज्ञ संपन्न हुआ हालांकि 120 घरों में यज्ञ करने की तैयारी थी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोरबा जिला ,जांजगीर चांपा जिला, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला शक्ति जिला ,एवं रायगढ़ जिला से यज्ञाचारियों की टोलिया यज्ञ संपन्न करने के लिए आए यज्ञाचार्य की संख्या लगभग 170 के आसपास रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित गायत्री परिवार केअड़भाड़ से वरिष्ठ एवं सम्मानिय परिजन श्री समे लाल बरेठजी एवं अड़भाड़ से ही साहू जी चपलेसे श्री बी एम डनसेना, सारंगढ़ से जिला समन्वय श्री गौरा प्रसाद साहू जी, डबरा से ब्लॉक समन्वयक एवं चेतना केंद्र चंद्रपुर से श्री भोग सिंह सिदार जी, मालखरौदा से ब्लॉक समन्वयक कृष्ण कुमार जायसवाल पिहरिद से गिरधर प्रसाद साहू रामचरण सिदार जी सारंगढ़ के ब्लॉक समन्वयक गौतम पटेल जी युवा प्रकोष्ठ जांजगीर-चंपा के जिला समन्वयक सुशील कश्यप एवं विनोद कश्यप जीएवं ओडेकेरा से वरिष्ठ परिजन देवराम द्विवेदी जी की विशेष उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में गौरी शंकर शाह जी मनहरण लाल साहू जी गिरीश देवांगन जी जितेंद्र साहू जी मोहनलाल कश्यप जी लहारू आदित्य जी भाग राम जयसवाल जी नंदकुमार भारद्वाज जी ललित साहू जी प्रभु साहू जी नमिता सोनी जी विमला साहू जी तेजराम साहू जी ब
पालेश्वर साहू जी भगत राम साहू जी अशोक आदित्य जी तेज बहादुर जी लखन कर्ष जी पंडित राम साहू जी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back