जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- रेल संघर्ष समिति बिर्रा के सदस्य आज शाम जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े से मुलाकात कर रेल लाईन में बिर्रा का नाम जोड़ने कि मांग करेंगे।गौरतलब हो कि खरसिया-नवा रायपुर-परमकलसा नई रेलवे लाइन प्रस्तावित है जिसमें पहले बिर्रा-हसौद का नाम था लेकिन अब उसे हटा दिया गया,नई रेलवे लाइन में करनौद,कपिस्दा,कनकपुर सहित अन्य गांवों को जोड़ा गया है,वही बिर्रा-हसौद का नाम नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष हैं,वहीं अब रेल संघर्ष समिति बिर्रा का गठन कर आज रविवार को शाम अपनी मांगों को लेकर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े से मुलाकात करेंगे जिनसे बिर्रा-हसौद क्षेत्र को रेलवे लाइन में जोड़ने कि मांग कि जायेगी।

वही समिति के सदस्यों ने बताया कि हमेशा से बिर्रा-हसौद क्षेत्र को विकास के नाम पर ठगा जाता रहा है,चाहे बिर्रा को नगर पंचायत बनाने कि मांग हो या अन्य कोई विषय नेता चुनाव के समय वादे करते हैं फिर भुल जाते हैं,अब इसबार भी रेलवे लाईन को भी हटाया जा रहा है,हम निरंतर संघर्ष करेंगे और निवेदन करेंगे कि बिर्रा-हसौद का नाम रेलवे लाइन में जोड़ा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back